ई-पास की अनिवार्यता नहीं, लेकिन जिले के चेक पोस्ट पर देनी होगी जानकारी-कलेक्टर
बाहर से आए लोगों की जानकारी उपलब्ध कराने कलेक्टर ने की अपील
कवर्धा- राज्य के भीतर एवं अंर्तराज्यीय आवागमन के लिए अब ई-पास की अनिवार्यतः राज्य शासन द्वारा खत्म कर दी गयी है, परंतु कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वैच्छिक रूप से ई-पास का उपयोग किया जाएगा, ताकि ट्रेव्हल हिस्ट्री का रिकार्ड उपलब्ध हो सके, और संभावित मरीजों की समय पर पहचान की जा सके। ई-पास लेकर नहीं आने वाले लोगां का जिले के प्रवेश द्वार पर बनाये गए चेक पोस्ट पर जांच किया जाएगा। वहां उनका नाम, मोबाईल नम्बर लिया जाएगा ताकि क्वारंटाईन करने और कांटेक्ट ट्रेसिंग करने में आसानी हो।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने चेक पोस्ट में ड्यूटी दे रहे अमलो को निर्देशित करते हुए कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की यात्रा हिस्ट्री की जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि ई पास की अनिवार्यता नहीं है, लेकिन व्यक्तियों से यह भी आग्रह किया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए कॉन्टेक्ट ड्रेसिंग के लिए स्वेच्छिक रूप से ई-पास का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने जिले के ग्राम पंचायतों के सचिव, सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि तथा लोगों से अपील कि है कि, वे गांव तथा आसपास आने वालों की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए ताकि कोविड 19 के दिशा निर्देश अनुसार उनके रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में बेहतर काम कर सके। कलेक्टर शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना वायरस जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिले में टेस्टिंग किट की कमी नही है आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक टेस्ट करें। कलेक्टर ने मार्केट एरिया, शासकीय कार्यलयों, होम गार्ड, थानों, कैम्पो, कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम, क्वारंटाईन सेंटर में काम कर रहे अधिकारी कर्मचारियों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए।