breaking lineकोरबाखास खबरछत्तीसगढ़
बुगल दुबे के निधन से सियासी गलियारे में शोक की लहर, क्षेत्र के कई नेताओं ने जताया दु:ख
नगरपालिका पूर्व प्रथम अध्यक्ष बुगल दुबे नहीं रहे
गेवरा दीपका – नगरपालिका अध्यक्ष बुगल दुबे का आज लंबी बीमारी के बाद अपोलो अस्पताल बिलासपुर में निधन हो गया उनकी पार्थिव शरीर को दीपका लाया गया वे केंसर रोग से पीड़ित थे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे उनका इलाज दिल्ली मैं चल रहा था लेकिन लाक डाउन के बाद अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज जारी था उनकी मौत की खबर से दीपका समेत कोरबा जिला शोक व्याप्त है । बता दें कि बुगल दुबे प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष थे और दो बार नगर पालिका में अध्यक्ष रहकर सफलतापूर्वक संचालन किया उनके जाने से भाजपा के एक आधार स्तंभ दीपका में खो दिया है।