breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
सरिया बीओआई के अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, फिर भी बैंकों में नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन
सरिया – सरिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उक्त अधिकारी का चार दिनों से तबीयत खराब थी, जिसके बाद उन्होंने रांची में जाकर 29 अगस्त को कोरोना जांच कराया गया। जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सरिया एसडीएम रामकुमार मंडल ने तत्काल प्रभाव से 31 अगस्त तक के लिए बैंक शाखा को सील करने का आदेश निर्गत किया है। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी को बैंक के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का स्वाब लेकर जांच के लिए भेजने का आदेश दिया है। बावजूद बैंकों के बाहर व अंदर लोगों की कतार थमने का नाम नहीं ले रहा है।