ड्यूटी से घर लौट रहा सब इंस्पेक्टर बीच रास्ते से ही लापता, एसपी ने जताई नक्सलियों द्वारा अगवा किए जाने की आशंका
बीजापुर – जिले में एक सब इंस्पेक्टर अचानक लापता हो गया है। एसपी ने आशंका जताई है कि नक्सलियों ने उसका अपहरण किया होगा। रविवार को छुट्टी सब इंस्पेक्टर छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था। सब इंस्पेक्टर का नाम नागैय्या कोरसा है। कोरसा वर्तमान में कुटरु थाना में पदस्थ है। एसआई उसूल ब्लॉक के चेरामंगी गांव का रहने वाला है। एसआई की पत्नी दंतेवाड़ा जिला के चितलंका गांव मैं शिक्षिका है। एसआई अपनी बाइक से थाने से रवाना हुआ।
एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि एसआई के रवाना होने के कुछ देर बाद स्थानीय थाने में लावारिस बाइक मिलने की खबर आई। टीम ने जाकर देखा तो यह कोरसा की बाइक थी। जिस जगह पर बाइक मिली उस जंगली इलाके में नक्सलियों का मूवमेंट रहता है। किसी ने इस घटना को देखा नहीं, इसलिए हमें नक्सलियों पर शक है। मंगापेट्टा के जंगलों के पास सर्चिंग की जा रही है। एसआई की खोजबीन के लिए पुलिस टीम को उस क्षेत्र में रवाना कर दिया गया है।