दफ्तर में टेबल पर रखी फाइल हिल रही थी खोलकर देखा तो अंदर था कोबरा, मचा हड़कंप
रायपुर – एसईसीएल कोरबा सेंट्रल स्टोर के दफ्तर में रविवार की सुबह उस वक्त अधिकारी कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया, जब यहां एक अधिकारी की टेबल पर रखी फाइल हिलने लगी। हिम्मत कर जब दफ्तर के कर्मचारियों ने फाइल का कवर पलटा तो देखा कि फाइल के अंदर एक कोबरा सांप था। जिसे देख उनके होश उड़ गए। इससे डरे कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूर सोसायटी(आरसीआरएस) को दी।
जिसके बाद आरसीआरएस टीम के स्नेक एक्सपर्ट अविनाश यादव को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने स्थानीय सहयोगियों गौरव, निकेश और आशीष को दी। जिन्होंने तत्काल एसईसीएल के सेंट्रल स्टोर के दफ्तर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया। सांप को फाइल से सुरक्षित बाहर निकालकर उसका रेस्क्यू किया गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
बारिश के दिनों में शहर के रिहायशी क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में सांप निकलते हैं। बिजली प्लांट, एसईसीएल के खदानों व कार्यालयों में सांप निकलने की घटनाएं अक्सर होती हैं। इसके अलावा घरों के अंदर, बाहर झाड़ियों में दुकानों के गोदाम, पोल्ट्री फार्म अन्य जगहों से भी सांप का रेस्क्यू किया जा चुका है।