कबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़

कलेक्टर ने सहसपुर लोहारा विकासखंड के बिरेन्द्र नगर के आदर्श गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया

कवर्धा- कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम बिरेन्द्र नगर के आदर्श गौठान और ग्राम पंचायत नरोधी में चल रहे गिरदावरी कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं पटवारी को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा ने गौठान में संस्कार आत्मा महिला स्व. सहायता समूह द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत क्रय की जा रही गोबर से न्यू आदर्श मॉडल वर्मी बेड (ईट युक्त) से बनाई जा रही वर्मी कम्पोस्ट खाद का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि गौठान में स्थापित खाली शेड में कुल 8 वर्मी बेड (ईट युक्त) तैयार किया गया है। जिसमे प्रति बेड 8 मीटर लंबा और 1.20 मीटर चौड़ा बनाया गया है। प्रति बेड 40 क्विंटल गोबर की मात्रा खपत है। अभी तक ग्राम बिरेन्द्र नगर के आदर्श गौठान में 400 क्विंटल से अधिक गोबर की खरीदी की जा चुकी है। जिसमे से तैयार की गई इस 8 बेड से अभी तक 320 क्विटल गोबर की खपत की जा चुकी है। प्रति बेड उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट खाद से समूहों को 16 हजार से 20 हजार रुपये आमदानी होगी। वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार करने के लिए बेड में गोबर, वेस्ट डिकॉम्पोज़र, बगास, घास, पैरा के अवशेष इत्यादि का उपयोग किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कृषि उप संचालक एम.डी.डड़सेना, एसडीएम विपुल गुप्ता, नायब तहसीलदार सहसपुर लोहारा आर.एस. वर्मा, नायब तहसीलदार के.आर. वासनिक, डीपीडी आत्मा एस.के. वर्मा, एसएडीएओ सहसपुर लोहारा एस.के.साहू, एडीओ पिस्दा, आरईओ डी. के.सेन तथा आत्मा योजना से बीटीएम, एटीएम, गौठान समिति, किसान संगवारी एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थे।


उल्लेखनीय है कि यह मॉडल सम्पूर्ण छतीसगढ़ में सयुंक्त संचालक कृषि दुर्ग आर.के.राठौर के तकनीकी मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले के बिरकोना एवं बिरेन्द्र नगर गौठान में किया गया है। जो कि वर्तमान परिदृश्य में शासन की गोधन न्याय योजना के तहत खरीदी की जा रही गोबर से मात्र 45 दिनों में वर्मी कपोस्ट खाद तैयार कर आगामी रबी वर्ष 2020 में समय-सीमा में जैविक खाद प्राप्त हो सके व जैविक खेती को बढ़ावा मिल सके। कम खर्च से तैयार इस वर्मी बेड मॉडल को कलेक्टर शर्मा द्वारा सरहनीय पहल बताया साथ ही सम्पूर्ण गौठानो में इस मॉडल को लागू किए जाने के लिए आश्वश्त किया गया।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!