breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा मुस्लिम समाज ने लिया बड़ा फैसला, शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर, मस्जिदों में आम लोगों को नमाज अदा करने पर प्रतिबंध लगाया, समाज के द्वारा नियुक्त सिर्फ पाँच लोग करेंगे नमाज़ अदा

कवर्धा: देश और प्रदेश के साथ-साथ कवर्धा जिले में भी कोविड-19, कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है, जिसके चलते मुस्लिम समाज कवर्धा ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सामाजिक बैठक कर बड़ा फैसला लिया है। जिसमें समाज के धार्मिक स्थल, जामा मस्जिद ,बीचपारा मस्जिद,एवं नदियापारा मस्जिद में आम लोगों के लिए नमाज अदा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिससे अधिक लोग एक जगह इकट्ठा ना हो सके, और इस जानलेवा बीमारी कोरोना से सुरक्षित रह सके।

मुस्लिम समाज के मुतवल्ली (अध्यक्ष) जनाब यूनुस वकील सहाब ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या शहर में लगातार बढ़ रही है, और इस बीमारी के रोकथाम को लेकर शासन और प्रशासन की ओर से आम जनता की सुरक्षा को लेकर बहुत से फैसले लिए जा रहे हैं, इसी के मद्देनजर मुस्लिम समाज ने भी समाज में फैल रही इस कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें शहर के धार्मिक स्थल जामा मस्जिद, बीचपारा मस्जिद, एवं नदियापारा मस्जिद को आम लोगों के लिए आज 03 सितंबर से आगमी 30 सितंबर 2020 तक के लिए प्रतिबंध कर दिया गया है। यह फैसला सामाजिक बैठक कर समाज के लोगों द्वारा लिया गया है, प्रतिबंध के दौरान मस्जिदों में 5 लोगों को नमाज अदा करने के लिए नियुक्त किया गया है। जो यह पांच लोग धार्मिक प्रीति-रिवाज अनुसार 5 वक्त का नमाज़ अदा करेंगे वही इनके अलावा मस्जिद में किसी अन्य व्यक्ति को दाखिल होने नहीं दिया जाएगा, साथ ही समाज के लोगों से अपील भी की गई है की सभी भाई पांचों वक्त की नमाज एवं जुमा की नमाज अपने घर में ही अदा करें, और अल्लाह से दूआ करें की हमारे शहर और मुल्क हिन्दुस्तान को कोरोना बीमारी से महफूज करें।

बैठक में मुख्य रूप से हाजी मोहम्मद युनुस खान (मुतवल्ली) , डॉक्टर मेहरुद्दीन मिर्जा,जमील मास्टर,निजाम भाई (सरपरस्त),नायब मुतवल्ली अब्दुल सईद खान (फौजी) शेख़ शरफुद्दीन, शमिमुद्दीन कुरैशी,हाजी उस्मान, इब्राहिम सोनी,शकील खान, कादीर कुरैशी, शेख शकील,अफरोज भाई, दादा मियां, हाजी जुबेर शेखानी, अशफाक ,शेख़ नूर मोहम्मद,आरिफ सिद्दीकी, आबिद मंसूरी,व अन्य मुस्लिम जमात के लोग उपस्थित हुए।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!