breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

दो भाइयाें ने बनाया एप वर्ल्ड प्राे 11, ऑनलाइन खेल सकते हैं क्रिकेट, कैश रिवॉर्ड जीतने का भी मौका

रायपुर – सिटी के दो भाइयाें हरजीत और गुरमीत सलूजा ने वर्ल्ड प्रो 11 गेमिंग एप लाॅन्च किया है। ये स्किल बेस्ड गेमिंग फैंटेसी क्रिकेट एप है। 16 एमबी के इस एप से आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर ऑनलाइन क्रिकेट खेल सकते हैं। इसमें कैश रिवाॅर्ड ऑप्शन भी है, जिसके तहत आप पैसे भी जीत सकते हैं। हरजीत सलूजा ने बताया कि एप में आप भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया सहित किसी भी देश के खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी वर्चुअल टीम बनाकर मैच खेल सकते हैं। इसके साथ ही दुनिया में कही भी कोई रियल क्रिकेट मैच हाे रहा हो ताे उसका स्काेर भी एप में आपको लाइव दिखाई देगा। जल्द ही वे इस एप में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, कबड्‌डी, हॉकी, बॉस्केटबॉल जैसे गेम्स भी शामिल करने वाले हैं। लगभग दस हजार यूजर इस गेमिंग एप काे यूज कर रहे हैं। पबजी बंद हाेने की घाेषणा हाेने के बाद पिछले दाे दिन में एप यूजर तेजी से बढ़ रहे हैं। ये गेम वेबसाइट वर्ल्ड प्रो 11 डॉट कॉम से डाउनलोड कर सकते हैं। हाल ही में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा ने एक वीडियाे में इस गेम की तारीफ की है।

ऑनलाइन गेम खेलते समय आया एप बनाने का आइडिया
हरजीत सलूजा ने बताया, मैं एमकॉम और भाई गुरमीत सीए कर रहा है। मैं कुछ जावा, कोडिंग की नॉलेज रखता हूं। हम दाेनाें भाई अक्सर क्रिकेट के एप डाउनलोड करके गेम खेलते थे। एक दिन हमें आइडिया आया कि हमें भी एक गेमिंग एप बनाना चाहिए। फिर हमने ये तय किया कि गेम कैसा हाेना चाहिए, उसमें क्या-क्या होना चाहिए। डिजाइनिंग और प्लानिंग पूरी हाेने पर एक कंपनी से गेमिंग एप तैयार करवाया। इसमें हमने केवायसी सिस्टम भी रखा है। आप केवायसी के बाद कैश रिवाॅर्ड के लिए भी खेल सकते हैं। पिछले एक साल से गेम के रिसर्च और डेवलपमेंट पर काम कर रहे थे, जो अब पूरा हो गया है।

डाउनलोड करने पर बोनस भी मिलेगा
हरजीत ने बताया, गेम डाउनलोड करते ही आपको 50 से 100 रुपए बोनस के ताैर पर मिलेंगे। इसमें हमने दाे ऑप्शन दिए हैं। अगर आप सिर्फ गेम खेलना चाहते हैं ताे फ्री में खेल सकते हैं। अगर आप कैश रिवाॅर्ड भी जीतना चाहते हें ताे आपकाे अकाउंट क्रिएट कर कुछ अमाउंट देकर रजिस्ट्रेशन करवाना हाेगा। गेम से आप जितने भी पैसे कमाएंगे वाे सीधे बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!