सीएसवीटीयू में 21 से 8वें सेमेस्टर की परीक्षा, हेमचंद विवि में 14 से फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स देंगे ऑनलाइन एग्जाम
रायपुर/भिलाई -स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने बीई आठवें सेमेस्टर समेत बी. आर्किटेक्ट, डिप्लोमा, बी. फार्मेसी आठवें सेमेस्टर, एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर, डी फार्मेसी सेकंड ईयर की टेंटेटिव समय सारणी घोषित कर दी है। परीक्षाएं 18 सितंबर से शुरू हो रही हैं। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। बीई आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 सितंबर से होंगी। हेमचंद यादव विवि ने भी प्राइवेट स्टूडेंट्स समेत रेग्युलर, एक्स स्टूडेंट्स, सुपर सप्लीमेंट्री आदि की परीक्षा 14 से हो सकती है।
उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए मिलेंगे एक घंटे
कुलसचिव डॉ. केके वर्मा ने बताया कि परीक्षा ऑनलाइन होगी। बच्चों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए एक घंटे मिलेंगे। परीक्षा के पहले उन्हें प्रश्न पत्र डाउनलोड करना होगा। फिर ए-4 साइज के 40 पेज में उत्तर लिखना होगा। उसका पीडीएफ बनाकर परीक्षा केंद्र के ईमेल एड्रेस पर भेजना होगा।
इसलिए कह रहे हैं संभावित टाइम टेबल
अभी तक राजभवन में होने वाली समन्वय समिति की बैठक नहीं हो पाई है। इसकी वजह से विश्वविद्यालय के नियमों में संशोधन नहीं हो पाया है। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारी का आदेश सभी विश्वविद्यालयों को जारी कर दिया है, लेकिन कुलाधिपति की अनुमति नहीं मिली है। समन्वय समिति की बैठक में परीक्षा की तारीखों में संशोधन होने की संभावना है। इसी वजह से अभी जारी समय सारणी को टेंटेटिव टाइम टेबल कहा जा रहा है।
करीब 6 महीने बाद होंगी परीक्षाएं
23 मार्च को पहले लॉकडाउन के बाद परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। हालांकि जून-जुलाई में सीएसवीटीयू की परीक्षाएं प्रस्तावित थीं, लेकिन कोविड-19 की वजह से परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं। अब पैटर्न बदलकर परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। करीब 6 महीने परीक्षा होने जा रही है।