हड़बड़ी में बना दी बाढ़ से हुई तबाही की सरकारी रिपोर्ट, लिखा- 91 गांव प्रभावित
बिलासपुर – जिला प्रशासन की ओर से इस मानसून में बारिश और बाढ़ की वजह से हुई तबाही की रिपोर्ट तैयार हो गई है। वह भी हड़बड़ी में। ऐसा जिला प्रशासन के अधिकारी खुद कह रहे हैं। उनके मुताबिक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को इसकी जानकारी देनी थी इसलिए राजस्व विभाग ने जल्दबाजी में ये रिपोर्ट भेजी गई है। आने वाले दिनों में फिर से इसकी दूसरी रिपोर्ट तैयार कराएंगे। 1 जून से 2 सितंबर तक बनी इस सरकारी रिपोर्ट में 91 गांव का प्रभावित होना दर्शाया गया है। वहीं बारिश की वजह से 5700 घरों का बरबाद होना और 89 जानवरों की मौत का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट में सिर्फ चार लोगों के गुम होने और गांव छोड़ने की बात दर्शाई गई है। रिपाेर्ट में कहां कितनी बारिश हुई है इसका भी उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट से खुद अपर कलेक्टर बीएस उइके असंतुष्ट दिख रहे हैं। उनका कहना है कि यह प्रारंभिक रिपोर्ट है जिसे तहसीलदारों ने आनन-फानन में तैयार की है। आने वाले दिनों में फाइनल रिपोर्ट बनेगी और गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर मुआवजे और राहत का और प्रयास किया जाएगा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मांगी गई जानकारियों में यह पूछा गया है कि इससे कितना क्रॉप एरिया प्रभावित हुआ है जिसकी जानकारी देते हुए जिला प्रशासन ने 4106. 215 हेक्टेयर का जिक्र किया गया है। इसी तरह बताया गया है कि बाढ़ से 6749 लोग परेशान हुए हैं। इसकी वजह से किसी के चोटिल होने या गुम हो जाने वाला कॉलम निरंक है जबकि गांव छोड़ने वाले कॉलम में चार लोगों की जानकारी अंकित की गई है। राहत शिविर के सवाल पर 33 शिविरों के आयोजन की बात लिखी गई है। इन शिविर को कहां लगाया था इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसी के जवाब में अपर कलेक्टर इसे आनन-फानन में बनाई गई रिपोर्ट बता रहे हैं।
राजस्व प्रतिवेदन पर बनता है मुआवजा
अधिकारियों ने आखिर क्यों हड़बड़ी में इस रिपोर्ट को बनाकर बड़े अधिकारियों को भेजा है, इसके सवाल पर वे फिर से इसे बनाने की बात कह रहे हैं। जबकि इसी के आधार पर प्रभावितों को उनके मकान, दुकान डैमेज होने का मुआवजा मिलता है। खेती में फसल बर्बाद होने की सूचना भेजी जाती है। सवाल पूछने पर वे इसे फिर से तैयार करवाने का दावा कर रहे हैं।
बिलासपुर में 1 जून से 2 सित. तक 1009.6 मिमी बारिश
जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग को बारिश के जो आंकड़े भेजे गए हैं उसके हिसाब से 1 जून से 2 सितंबर तक बिलासपुर में कुल वर्षा 1009.6 मिलीमीटर बताई गई है। बिल्हा में 1068.5, मस्तूरी में 1260. 3, तखतपुर में 1282.5, और कोटा में 10 26.6 मिलीमीटर बारिश होने का उल्लेख किया गया है।
यह जल्दबाजी में तैयार की गई रिपोर्ट है, फिर बनाएंगे
“राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अभी जो रिपोर्ट भेजी गई है वह जल्दबाजी में तैयार की गई है। अभी गांव-गांव से डैमेज की सर्वे रिपोर्ट और कितनी जनहानि हुई है इसे आधार बनाकर फिर से एक रिपोर्ट तैयार करवाएंगे। और इसकी सूचना फिर से भेजी जाएगी।”
-बीएस उईके,अपर कलेक्टर, बिलासपुर