कवर्धा पब्लिक प्लेस में बीड़ी सिगरेट पीने गुटका पान खाने वालों की खैर नही
आम जगह पर बीड़ी सिगरेट पीने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
तंबाकू खाने और धूम्रपान करने वालों का काटा गया चालान
कवर्धा- शुक्रवार दिन के कवर्धा पुलिस शहर में मुख्य जगहों पर खुलेआम धूम्रपान करवाने पर ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई है। अचानक और पहली बार हुई कार्रवाई को देखकर कोई कुछ समझ तो नहीं पाये। बहरहाल शहर को तंबाकू मुक्त बनाने के लिये तंबाकू निषेध जागरूकताअभियान चलाया जा रहा है। अभियान की इस कड़ी में आज शहर के बड़े चैक-चैराहों पर जागरूकता कार्यक्रम और चालानी कार्यवाही की गई।
चालानी कार्यवाही सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की गई। जिसमें शहर के कई चैक में कवर्धा पुलिस द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 के धारा 4 अंतर्गत सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान व तंबाकू का इस्तेमाल करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई। लोगों को बताया गया कि सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू उत्पाद का सेवन करना अपराध है। साथ ही लोगों को इसके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया गया। चालानी कार्यवाही में धनेश साहु पिता धाठू साहु उम्र 28 वर्ष निवासी लोहारा रोड कवर्धा, संतोष यादव पिता मंशाराम साहु उम्र 28 वर्ष निवासी बिजली आफीस के पास कवर्धा, मकसुद खान पिता अब्दूल खान उम्र 45 वर्ष निवासी लोहारा नाका कवर्धा एवं याकूब अली पिता यासीन अली खान उम्र 28 वर्ष पैठूपारा कवर्धा को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।