रजिस्ट्री ऑफिस में बिना सैनिटाइजेशन क्रेता-विक्रेता का ले रहे थंब इंप्रेशन
रायगढ़ – कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऑफिस में एहतियात बरतने के निर्देश हैं लेकिन रजिस्ट्री कार्यालय में कोविड-19 प्रोटोकॉल ल पालन नहीं किया जा रहा है। रजिस्ट्री कार्यालय में शुक्रवार दोपहर 200 वर्ग फीट के एक कमरे में 15 से ज्यादा लोग जमा थे। ऑपरेटर को चारों तो तरफ घेर रखा था। थोड़ी देर बाद 5 व्यक्ति आपस में सट कर खड़े थे, वहीं एक बुजुर्ग बिना मास्क और हैंड सैनिटाइज किए ही थंब इंप्रेशन दे रहा था। पहले भी इसी तरह संबंधित उपकरण का इस्तेमाल अन्य लोंगों के थंब इंप्रेशन लेने के लिए किया गया था। नियमों की अनदेखी से रजिस्ट्री कार्यालय से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। यहां रोजाना आसपास के गांव व शहर के अलग-अलग मोहल्लों से दर्जनों लोग पहुंच रहें हैं। भीतर भी लोग बिना मास्क ही घूम रहे हैं, जबकि सभी शासकीय कार्यालयों में मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया है।
नियमों का पालन कराएंगे ताकि संक्रमण ना फैले
“सुरक्षा की दृष्टि से गाइडलाइन के पालन करने को कहा गया है। गेट में दो कर्मी इसलिए तैनात किए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी इसका उल्लघंन हो रहा है। अब इसकी मॉनिटरिंग कराई जाएगी।”
-पुष्पलता कुर्रे, पंजीयक रायगढ़