कारोबार के लिए सबसे ज्यादा सहूलियत देने वाले राज्यों में 6वें नंबर पर छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश अव्वल
रायपुर – केंद्र ने शनिवार को स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान- 2019 (बीएआरपी) रैंकिंग जारी की। इसमें भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कारोबारी सुधार की प्रक्रिया में देश की राज्य सरकारें क्या प्रयास कर रही हैं, उनकी तस्वीर सामने आई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी रैंकिंग में आंध्र प्रदेश लगातार तीसरी बार पहले पायदान पर है। बीएआरपी की यह चौथी रैंकिंग है। 2018 की रैंकिंग में 12वें स्थान पर रहा उत्तर प्रदेश इस बार दूसरे पायदान पर है जबकि तेलंगाना दूसरे पायदान से खिसककर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। कारोबारी सुधारों को लागू करने से आंध्र प्रदेश व यूपी देश में सबसे अधिक निवेश आकर्षित करने में सफल रहे। बीएआरपी-2019 रैंकिंग में मप्र चौथे, झारखंड 5वें, छत्तीसगढ़ 6वें, हिमाचल प्रदेश 7वें, राजस्थान 8वें व प. बंगाल 9वें व गुजरात 10वें पायदान पर हैं।
प्रबंधन से बेहतर प्रदर्शन: भूपेश
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार के द्वारा किए गए वित्तीय और प्रशासनिक प्रबंधन के कारण ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमारा बेहतर प्रदर्शन रहा।
2018 रैंकिंग: टॉप-10 राज्य
- आंध्र प्रदेश
- तेलंगाना
- हरियाणा
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- मध्य प्रदेश
- कर्नाटक
- राजस्थान
- पश्चिम बंगाल