breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

2100 नए मरीज, पहली बार 24 घंटे में 24 मौतें, रायपुर 711 केस

रायपुर – प्रदेश में लगातार आठवें दिन भी कोरोना का कहर जारी रहा। पिछले 24 घंटे में रायपुर में 711 व प्रदेश में 2100 नए केस सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से 24 लोगों की जान गई है, जिनमें 13 रायपुर के हैं। राहत की बात ये कि रविवार को प्रदेशभर में स्वस्थ होने के बाद 711 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 21 हजार 198 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 45265 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 23685 एक्टिव केस हैं।

हेल्थ विभाग के मुताबिक राजधानी की नई मौतों में आठ मरीज दिल हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से घिरे हुए थे। बीते एक महीने में प्रदेश में डायबिटिक, हार्ट और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए कोरोना ने काफी मुश्किलें खड़ी की हैं। रायपुर के अलावा रायगढ़ में 167, महासमुंद में 125, बिलासपुर में 203 से ज्यादा मरीज मिले हैं। अभी अस्पतालों और कोविड केयर में इलाज करवा रहे मरीजों को औसतन दस दिन में छुट्टी दी जा रही है। मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है, इसलिए बेड कम पड़ने लगे हैं।

डायबिटिक, हार्ट जैसे मरीजों पर खास नजर

राज्य अब तक करीब साढ़े 3 सौ लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है। इनमें से 75 फीसदी लोग पहले ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। डायबिटिक, हार्ट और हाइपर टेंशन जैसी बीमारी के मरीजों पर खास नजर रखी जा रही है।
-डॉ. सुभाष पांडे,
मीडिया प्रभारी, हेल्थ विभाग

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!