कबीरधाम जिले में सोमवार को मिले कोरोना वायरस से संक्रमित 62 नए मरीज, 10 मरीज डिस्चार्ज
कवर्धा-कबीरधाम जिले में सोमवार 7 सितंबर 2020 को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित 62 नए व्यक्तियों की पहचान की गई है और 10 मरीजो को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। सोमवार 7 सितम्बर 2020 को कबीरधाम जिले के सभी ब्लाक में व्हीटीएम से 82, आरडी एन्टीजन से 348 सेम्पलिग किया गया है। जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले के विकासखंड कवर्धा से कुल 50 जिसमें शहरी क्षेत्र से 44 ग्रामीण क्षेत्र से 06, विकासखंड बोड़ला से 05, विकासखंड सहसपुर लोहरा से 05 एवं विकासखंड पंडरिया से 2 कुल 62 नये धनात्मक मरीज पाये गये। जिनका कांन्ट्रेट ट्रेसिंग कर कोविड केयर सेंटर महराजपुर में भर्ती किया जा रहा है एवं आसपास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है।
सीएमएचओं डॉ. सुरेश तिवारी ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। सभी संक्रमित व्यक्तियों का उपचार कवर्धा कोविड केयर सेंटर में किया जाएगा। जिले में 7 सितम्बर 2020 तक कुल 22759 सैंपल लिए गए है जिसमें 21883 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 659 पॉजिटिव तथा 21224 की रिपोर्ट निगेटिव पाए गए है और 313 मरीजो को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके है। इस प्रकार अभी की स्थिति में कबीरधाम जिले में 343 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है एवं 3 मरीज की मृत्यु हुई है।
सीएमएचओ ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी शासकीय, निजी चिकित्सालय में अपनी जांच कराएं और कोरोना के निःशुल्क जांच के लिए सहयोग करे। जिले में यदि ऐसे किसी भी संदिग्ध प्रवासी प्राप्त होती है तो तत्काल टोल फ्री नंबर 104 पर एवं अंतर विभागीय समन्वय के लिए दुरभाष नंबर 07741232078 पर और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दे। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण के विरूद्व लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करे और अफवाहों से दूर रहें।