देर रात तक खुला मिला ढाबा, निगम की टीम ने लगाया जुर्माना
भिलाई -नेहरू नगर जोन अंतर्गत देर रात तक होटल, ढाबा खोलकर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ नगर पालिक निगम के राजस्व विभाग और स्मृति नगर चौकी की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई की। जुनवानी कोहका रोड स्थित ढाबा संचालक से 9 हजार अर्थदण्ड वसूला गया। ढाबा संचालकों को दूसरी बार लापरवाही बरतने पर ढाबा को सील बंद करने की चेतावनी दी गई। निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जोन अंतर्गत टीम जिला प्रशासन के आदेशों का पालन कराने औचक निरीक्षण कर रही है, जहां नियमों की अनदेखी की जा रही है वहां समझाइश देते हुए जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
जोन -1 के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि शिकायत के आधार पर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम रात 10 बजे के बाद भी जुनवानी कोहका रोड किनारे संचालित करने वाले ढाबा, होटल, ठेला और रेस्टोरेंट में दबिश दी। जहां एक ढाबा संचालक जिला प्रशासन के आदेश के विरूद्ध एवं निर्धारित समय के बाद भी लोगों को बैठा कर भोजन परोस रहे थे। लोग कुर्सी पर बैठ कर भोजन कर रहे थे। इस पर कार्रवाई की गई।