लिंक एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-अहमदाबाद स्पेशल बागबाहरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी
रायपुर – विशाखापट्नम रूट में अप व डाउन लाइन में तीन ट्रेनें 12 सितंबर से चलेंगी। यानी तीन अप व तीन डाउन लाउन में चलेंगी। इसमें से दो ट्रेन का स्टॉपेज बागबाहरा स्टेशन में नहीं है। ये खरियार रोड से रवाना होंगी तो सीधे महासमुंद स्टेशन में रूकेगी है। इन ट्रेनों में एक का स्टाॅपेज बागबाहरा स्टेशन में है, जिससे बागबाहरावासियों थोड़ी राहत जरुर मिलेगी है। इस ट्रेन से यहां के लोग दुर्ग व रायपुर तक ही सफर कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें वहां से दूसरी ट्रेन बदलना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड ने तीन जोड़ी यानी तीन अप व तीन डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन की अनुमति विशाखापट्नम रूट में दी है।
इसमें सफर करने के लिए यात्रियों को अब रिजर्वेशन कराना पड़ेगा। बिना रिजर्वेशन के यात्री ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे। यानी बिना आरक्षण के यात्रा करने वाले वंचित रहेंगे। 10 सितंबर से रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरु होगी। ज्ञात हो कि 23 मार्च से कोविड-19 के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। जून महीने में 200 स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु हुआ था, लेकिन इस रूट के लिए एक भी ट्रेन नहीं मिली थी। 5 सितंबर के दिन लिए निर्णय में इस रूट में छह सवारी ट्रेन दौड़ेंगी। ट्रेनों में यात्रा करने के लिए एक घंटे पहले स्टेशन आना होगा।
ये ट्रेन चलेंगी इस रूट पर
ट्रेन नंबर 08425 अप लाइन भुवनेश्वर से दुर्ग (इंटरसिटी एक्सप्रेस) एवं 08426 डाउन लाइन दुर्ग से भुवनेश्वर, 08518 विशाखापटनम से कोरबा, 08517 कोरबा से विशाखापट्नम (लिंक एक्सप्रेस) एवं 08405 स्पेशल भुवनेश्वर से अहमदाबाद, 08406 अहमदाबाद से भुवनेश्वर शामिल है। इंटरसिटी व लिंक एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेंगी। स्पेशल ट्रेन अप लाइन में बुधवार व डाउन लाइन चलेगी। बागबाहरा में केवल एक मात्र इंटरसिटी एक्सप्रेस को स्टॉपेज दिया गया है। बिना आरक्षण के इन ट्रेनों में यात्रा नहीं कर पाएंगे।