breaking lineछत्तीसगढ़

बेहतर प्लानिंग से रेलपांत के एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट का किया 2.38 लाख टन उत्पादन

भिलाई – अप्रैल से अगस्त के दौरान देश कोविड-19 जैसी महामारी चपेट में रहा। ऐसे में बीएसपी प्रबंधन ने बेहतर प्लानिंग करते हुए प्लांट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्पादन के नए कीर्तिमान गढ़े। इनमें एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट रेलपांत (2.38 टन) के साथ-साथ हॉट मेटल का उत्पादन भी शामिल है। संयंत्र की यूनिवर्सल रेल मिल ने जुलाई और अगस्त में लगातार दो महीनों में सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज करते हुए सर्वाधिक प्राइम रेल का उत्पादन किया है।

एकल पीस में दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर रेल का उत्पादन करने वाली मिल ने इस अवधि में 2,38,512 टन की सर्वोच्च उत्पादन किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,94,131 टन उत्पादन किया गया था। इसमें हाल ही में विकसित नई आर-260 ग्रेड रेल्स भी शामिल है। यह पहला अवसर नहीं है, इससे पहले भी प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संयंत्र में उत्पादन जारी रखा। साथ ही लक्ष्य की पूर्ति की। इसके लिए लगातार अधिकारियों द्वारा प्लानिंग की गई।

यूआरएम में पिछले साल से लोडिंग भी किया अधिक

यूआरएम और रेल व स्ट्रक्चरल मिल से वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज किए गए 4,79,153 टन के पिछले लोडिंग के मुकाबले इस वर्ष के इसी अवधि में 4,94,030 टन की सर्वाधिक यूटीएस 90 रेल्स की लोडिंग किया है।

31 हजार टन अधिक हॉट मेटल का किया उत्पादन

संयंत्र की मॉडेक्स इकाई और सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने पिछले वित्तवर्ष के इसी अवधि में 9,51,779 टन हॉट मेटल का उत्पादन के मुकाबले 9,82,911 टन हॉट मेटल का रिकार्ड उत्पादन हुआ।

एसएमएस 3 के प्रदर्शन में भी लगातार किया गया सुधार

एक अन्य मॉडेक्स इकाई, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने अप्रैल से अगस्त की अवधि में उत्पादन में भारी उछाल दर्ज की है। पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में दर्ज 2,86,884 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के मुकाबले एसएमएस-3 ने वर्तमान वित्तवर्ष के अप्रैल से अगस्त, 2020 तक 7,00,075 टन इस्पात के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन कर नया रिकार्ड बनाया।

बेहतर प्लानिंग से कोक दर घटाने में भी मिली सफलता

तकनीकी-आर्थिकी क्षेत्र में, संयंत्र ने अप्रैल से अगस्त की अवधि में ब्लास्ट फर्नेस से 448 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल की सर्वश्रेष्ठ कोक दर प्राप्त करने में सफल रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 476.5 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के पिछले रिकार्ड के मुकाबले कहीं कम है। ब्लास्ट फर्नेस में कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) 74.8 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल की दर भी पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में दर्ज 45.7 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के पिछले रिकार्ड को बेहतर करने में सफलता पाई। इसी क्रम में ब्लास्ट फर्नेस ने प्रति दिन 1.830 टन प्रति घन मीटर की उत्पादकता को प्राप्त कर वर्ष 2004-05 की इसी अवधि में दर्ज 1.760 टन प्रति घन मीटर की सर्वश्रेष्ठ उत्पादकता के रिकार्ड को तोड़ने में सफलता पाई।

बीआरएम के सेक्योर ग्रेड को बाजार में उतारा

बार एंड रॉड मिल ने वर्तमान वित्तवर्ष के दौरान सेक्योर ग्रेड के विभिन्न प्रकार के टीएमटी उत्पादों को निर्मित कर बाजार में उतारा है। मिल ने अप्रैल से अगस्त की अवधि में उच्चतम उत्पादन के रिकार्ड को कायम रखा है। बीआरएम ने अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान 88,561 टन का उत्पादन किया है, जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में 35,340 टन से अधिक का उत्पादन किया। था।

1.09 लाख टन बिलेट्स की लोडिंग भी की गई

इसी प्रकार संयंत्र ने निर्यात के क्षेत्र में भी अप्रैल से अगस्त की अवधि के लिए नई ऊंचाई प्राप्त की है। संयंत्र ने अप्रैल से अगस्त तक की अवधि के दौरान विभिन्न देशों को किए गए निर्यात के तहत 1,09,340 टन बिलेट्स की अधिकतम लोडिंग की, जबकि 2003-04 की इसी अवधि में दर्ज की गई 83,833 टन लोडिंग के पिछले सर्वश्रेष्ठ लोडिंग से अधिक है। लगातार इसे लेकर प्रबंधन द्वारा प्रयास जारी है।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!