breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी, कोविड अस्पताल के सामने ही जुटे सैकड़ों प्रदर्शनकारी, सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका

रायपुर – छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर सोमवार दोपहर सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने कोविड अस्पताल के सामने ही रोक दिया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में वहां जमा हुए अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों को पुलिस आगे नहीं बढ़ने दे रही। हालांकि उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी। तय समय पर दोपहर में अभ्यर्थी जुलूस बनाकर नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे।
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी। तय समय पर दोपहर में अभ्यर्थी जुलूस बनाकर नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इंडोर स्टेडियम को कोविड-19 अस्पताल बनाया है। ऐसे में यह इलाका काफी संवेदनशील है। अभ्यर्थियों को इसके ठीक सामने रोके जाने के बाद से हंगामा बढ़ गया है। इस दौरान दोनों ओर से जमकर धक्का-मुक्की शुरू हो गई है। सैकड़ों की भीड़ और कोविड अस्पताल के ठीक सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दो जगह बैरिकेड्स बनाए

अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। वह सुबह से ही राजधानी रायपुर में बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर बैठे हुए थे। वहां नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी। इसको लेकर पुलिस ने भी पहले से ही तैयारी कर रखी थी। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने दो स्थानों कालीबाड़ी और श्याम टाकीज़ के पास बैरिकेडिंग कर रखी है।

पुलिस ने भी पहले से ही तैयारी कर रखी थी। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने दो स्थानों कालीबाड़ी और श्याम टाकीज़ के पास बैरिकेडिंग कर रखी है। बूढ़ा तालाब के पास ही झड़प शुरू हो गई।
पुलिस ने भी पहले से ही तैयारी कर रखी थी। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने दो स्थानों कालीबाड़ी और श्याम टाकीज़ के पास बैरिकेडिंग कर रखी है। बूढ़ा तालाब के पास ही झड़प शुरू हो गई।

कोरोना संक्रमण के बीच सड़कों पर उतरे हैं अभ्यर्थी

प्रदेश में करीब डेढ़ साल से 14580 पदों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई है। इसको लेकर अभ्यर्थी अब बीएड-डीएड संघ के बैनर तले सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा- 22 अगस्त को दिए धरने में हमने अल्टीमेटम दिया था कि एक सितंबर तक मांगें मानी नहीं गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। ये उसी हड़ताल का आज पहला दिन है।

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने सोमवार से रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने सोमवार से रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रशासन ने हटाया तो अपने-अपने घर के सामने करेंगे भूख हड़ताल
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि उनकी हड़ताल मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी। अगर पुलिस-प्रशासन यहां से जबरदस्ती उठाता है तो सभी अभ्यर्थी अपने-अपने घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इसके लिए स्थानीय तहसीलदार और एसडीएम को सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने कहा कि वे गाइडलाइन के अनुसार ही प्रदर्शन करेंगे।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!