breaking lineछत्तीसगढ़

जर्जर सड़क में निकलीं छड़ें, हादसा रोकने लटकाए पॉलीथिन

रायगढ़ – जेल कॉम्पलेक्स से केलो नदी पर बने शहीद भगत सिंह पुल के बीच की सड़क का कांक्रीट पूरी तरह उखड़ गया है। निगम के अफसर लॉकडाउन और बारिश का बहाना कर रहे हैं लेकिन सड़क सालभर से खराब है। अब सड़क पर गड्‌ढों के साथ ही कांक्रीट से सरिया निकल आया है। निगम ने कुछ नहीं किया तो आने-जाने वालों ने सतर्क रहने के लिए सड़क के बीच खड़े सरिए पर पॉलीथिन बांध दिया है, ताकि दूर से सरिया दिखाई दे।

हफ्तेभर से सड़क के बीच सरिये पर लाल और हरे पॉलीथिन से लोग बचकर निकल जाते हैं लेकिन हादसे का डर बना रहता है। अब तक नगर निगम का इस तरफ ध्यान नहीं गया है। शनिवार को एक कार के चेंबर में सरिया फंस गया था। चालक ने बड़ी जद्दोजहद कर किसी तरह सरिया को निकालकर कार पार को किया।

कल ही सरिया कटवाता हूं

सड़क काफी पुरानी है, यह कांक्रीट की बनी है। कल सड़क से गुजरते समय सरिया मैंने देखा था और काटने के निर्देश दिए थे। आज रविवार होने की वजह से शायद नहीं कट सका, लेकिन कल सुबह मैं खुद मौके पर खड़ा होकर कटवाउंगा।”
अजीत तिग्गा, ईई नगर निगम

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!