समूह की महिलाओं ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बनाई अदरक, इलायची, तुलसी मसाला चाय
धमतरी – धमतरी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत भटगांव और छाती के मल्टी यूटिलिटी सेंटर में स्व-सहायता समूहों द्वारा ओज मसाला चाय बनाई जा रही है। इसे इम्युन बूस्टर काढ़ा का नाम भी दिया गया है। इसका उपयोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसमें लेमन ग्रास, अदरक, इलायची, तुलसी, पुदीना, सोंठ समेत अन्य आयुर्वेदिक मसालाें का मिश्रण है।
लेमनग्रास एवं अन्य मसालों का उत्पादन पूर्ण रूप से जैविक पद्धति से भटगांव में समूहों की महिलाओं ने किया है। मसालों की प्रोसेसिंग कर छाती डोम में रोग प्रतिरोधक काढ़ा या इम्यून बूस्टर काढ़ा स्व सहायता समूह द्वारा पैकेजिंग किया जा रहा है। यह इम्यून बूस्टर काढ़ा केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने से साथ पाचन प्रक्रिया को ठीक करेगा।
मुख्यमंत्री ने नियमित उपयोग करने कहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को सभी जिलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोरोना जैसे संक्रमण से निजात पाने के लिए इम्यून बूस्टर काढ़ा का जिक्र करते हुए आयुष विभाग के मार्गदर्शन में इसका नियमित रूप से सेवन करने कहा। इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने योग, प्राणायाम की सलाह दी। जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी, जनपद सीईओ अमित दुबे ने बताया कि यह इम्यून बूस्टर काढ़ा 100 ग्राम एवं 50 ग्राम के पैकेट में शहर के प्रमुख दुकानों, वन विभाग द्वारा संचालित संजीवनी केंद्र, बिहान मार्ट जिला एवं जनपद धमतरी, सिटी मार्ट एवं जनपद कार्यालय में उपलब्ध है।