breaking lineछत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर वेबीनार में जिला लोक षिक्षण समिति के सदस्य हुए सम्मिलित

कोण्डागांव-आज राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2020 पर वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में कोण्डागांव से जिला लोक शिक्षण समिति के सदस्य सम्मिलित हुए। इस वेबीनार में श्री टेकाम ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने वर्तमान में राज्य में संचालित ‘मुख्यमंत्री शहरी साक्षरता योजना‘ के अंतर्गत कार्यों में तेजी लाने के साथ इसके सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही ‘पढ़ना बढ़ना अभियान‘ राज्यभर में संचालित किया जायेगा। इस अभियान के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा एवं साक्षरता के सर्वव्यापी विस्तार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अभियान की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा का संचार किया जायेगा। इस अवसर पर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक डी राहुल वेंकट ने पारम्परिक शिक्षा के साथ समय की मांग अनुसार डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी वेणु गोपाल राव, संजय राठौर, सहायक परियोजना समन्वयक रूप सिंह सलाम, ईमल बघेल, डीएस पोटाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!