पढ़ाई तुंहर द्वार अंतर्गत पारा मुहल्ला में बच्चों को मास्क व शैक्षणिक सामग्री का वितरण
गेवरा दीपका
पढ़ाई तुंहर द्वार के अंतर्गत प्राथमिक शाला जूनाडीह के पारा मोहल्ला स्कूल के तहत दीपका के प्रगति नगर बार्ड क्रमांक 10 के सामुदायिक भवन में बिंझरा संकुल के शैक्षिक समन्वयक अनिल कौशिक द्वारा 8 सितम्बर मंगलवार को बच्चों को मास्क वर्क बुक कॉपी व पेंसिल वितरण कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया कोरोना की वजह से स्कूलों का संचालन बंद है जिस वजह से पढ़ाई तुंहर द्वार के अंतर्गत मोहल्ला पारा जाकर शिक्षक कोविड 19 के सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंस के साथ बच्चों को पढ़ाने के लिए अपना स्वैच्छिक योगदान दे रहे हैं। जिसमे संस्था के सभी शिक्षिकाएं श्रीमती प्रमिला राजवाड़े श्रीमती लक्ष्मी तिवारी ,श्रीमती वासन्ती सिन्हा ,श्रीमती बिंदुलता राठौर उपस्थित थे।