गणेश विसर्जन के बाद तैरती लकड़ी निकालने की कोशिश में दो बच्चे डूबे
रायपुर – टाटीबंध के अय्यपा तालाब में सोमवार को दोपहर 12 साल के दो बच्चे डूब गए। दोनों तालाब के उस छोर पर चले गए थे, जहां दो-तीन दिन पहले विसर्जन हुआ था और बची हुई लकड़ियां तैर रही थीं। वह हिस्सा गहरा है, लेकिन शायद दोनों बच्चे भांप नहीं पाए और डूब गए। आसपास नहा रही महिलाओं ने बच्चों को डूबता देखकर शोर मचाया, तब लोगों ने तालाब में छलांग लगाई और तिलक साहू (12) को बाहर निकाल लिया। लेकिन दीपक साहू (12) गहराई में चला गया था। उसे ढूंढने में कुछ मिनट लग गए। अस्पताल में इलाज के दौरान दीपक की मृत्यु हो गई, जबकि तिलक की हालत भी गंभीर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि दीपक और तिलक दोपहर में नहाने के लिए तालाब पहुंचे। दोनों घाट के बजाय तालाब के दूसरे छोर पर चले गए। वहां ढलान है, जो सीधे तालाब में गहराई तक जाती है। इसी जगह पर प्रतिमाओं के लिए उपयोग की गई लकड़ियां तैर रही थीं। दोनों लकड़ियों को निकालने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान गहराई में चले गए। टीआई भरत बरेठ ने बताया कि जहां बच्चे डूबे हैं, वहां पर तालाब बहुत गहरा है लेकिन संभवत: बच्चे गहराई को भांप नहीं पाए। महिलाओं ने उन्हें डूबते देखा और शोर मचाया तो नजदीक ही मौजूद युवकों ने तालाब में छलांग लगाई और तिलक को तुरंत निकाल लिया। उसे फौरन अस्पताल भेजा गया और दीपक की तलाश में डुबकी लगाई गई। कुछ मिनट में उसे भी ढूंढकर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। लेकिन इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। दीपक के शव को मरचूरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंपा जाएगा।