बीजापुर में ग्रामीण उतरे सड़क पर, बेगुनाहों की रिहाई, और आदिवासी युवकों को रोजगार देने की रखी मांग
बीजापुर- जिले के ग्रामीण शुक्रवार को सड़कों पर नजर आए। एक के पीछे एक कतारबद्ध होकर लोग चलते हुए नारे बाजी कर रहे थे। इन आदिवासियों की मांग है कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं इनके इलाके में बढ़ें। ऐसी ही 20 मांगे लेकर बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में कई गांव के ग्रामीण काफी संख्या में भैरमगढ़ पातरपारा में जमा हुए। लोगों ने कहा कि जिले के कामों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले, बेरोजगारी भत्ता मिले, सरकारी भर्तियों में स्थानीय लोगों को मौका मिले।
अफसरों ने इस तरह जमा ना होने की अपील
ग्रामीण के द्वारा राज्यपाल के नाम एसडीएम ए.आर. राणा को ज्ञापन सौंपा गया। भैरमगढ़ के तहसीलदार जुगल किशोर पटेल भी ग्रामीणों को समझाते दिखे। एसडीएम ने कहा कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और जल्द इसके निराकरण का प्रयास किया जाएगा। लोगों से कहा गया कि इस तरह से सामूहिक रूप से इकट्ठा होना खतरनाक हो सकता है। इसलिए अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा भविष्य में इस तरह के प्रदर्शन न करें और अपनी मांगें प्रतिनिधी के जरिए भेज दें।