मेडिकल की छात्रा का आरोप- मेकाहारा के पूर्व मेडिकल सुपरिटेंडेंट मोबाइल पर करते थे किस की डिमांड, बात नहीं मानी तो फेल कर दिया
रायपुर – छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) के पूर्व मेडिकल सुपरिटेंडेंट और सीनियर डॉक्टर विवेक चौधरी पर पीजी की एक स्टूडेंट ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला आयोग को दी गई शिकायत में कहा गया है कि पास करने की एवज में गलत मांग की गई और मोबाइल पर किस की डिमांड करते थे।
शिकायतकर्ता युवती पीजी फाइनल ईयर की छात्रा है। उसने महिला आयोग को शिकायत दी है। बताया जा रहा है कि इसके साथ दस्तावेज और वॉट्सऐप के स्क्रीन शॉट भी सौंपे गए हैं। छात्रा ने आरोप लगाया है कि डॉ. विवेक ने गलत मांगे पूरी नहीं करने पर एक बार फेल भी कर दिया था।
कॉलेज प्रबंधन से भी शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हुई
छात्रा का यह भी आरोप है कि उसने इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन से भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद वह महिला आयोग पहुंची। इस मामले में 9 सितंबर को सुनवाई हुई थी। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता युवती के साथ एक अन्य छात्रा भी पहुंची थी। आयोग ने नोटिस जारी कर 22 सितंबर को डॉ. विवेक को बुलाया है।