19 सितंबर से एनएचएम के 450 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जाएंगे हड़ताल पर
रायगढ़ – कोरोना संक्रमण के बीच एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं। उन्होंने नियमितिकरण की मांग को लेकर 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिखा है। इस समय एनएचएम के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर गए तो जिले में स्वास्थ्य सेवाएं काफी हद तक प्रभावित हो सकती है। पूरे प्रदेश में 13 हजार और रायगढ़ जिले में 450 कर्मचारी एनएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष पदों से लेकर डाटा कलेक्शन तक का काम संभाल रहे हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या व रोजाना जारी होने वाली बुलेटिन भी तैयार कर रहे हैं। मरीजों की देखभाल करने वाली नर्सें, दवा आदि का हिसाब रखने वाले फार्मासिस्ट समेत हर तरह का काम संविदा कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। ऐसे में यदि कर्मी हड़ताल पर गए तो कोरोना संक्रमण से निपटना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल हो जाएगा। फिलहाल एनएचएम संघ छत्तीसगढ के पदाधिकारी कर्मचारियों को एकजुट कर शासन से मांग मंगवाने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले 2017 में दिल्ली में भी एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मी नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर गए थे। दिल्ली सरकार ने काम प्रभावित होता देख सभी कर्मचारियों बातचीत की।
काम की तुलना में वेतन मिल रहा कम
“प्रांतीय संघ के आवह्यन पर 19 सितंबर से एनएचएम के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। जिले में करीब 450 कर्मचारी कार्यरत है, इनसे सभी तरह के काम लिए जा रहे हैं, लेकिन इसकी तुलना में वेतन और सुविधाएं दोनों कम है।”
-अतीत राव, सचिव जिला एनएचएम संघ रायगढ़