भाजपा बोली- रायपुर बन गई प्रदेश में कोरोना की राजधानी, जांच और रिपोर्ट आने में देरी की वजह से बढ़ रहे संक्रमित
रायपुर – छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने मंगलवार को राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि रायपुर शहर प्रदेश में कोरोना की राजधानी बन चुका है। जिस तेजी से यहां के लोगों में संक्रमण बढ़ रहा है, यह देश की कोरोना राजधानी बन रहा है। सरकार कोरोना के मामले में विफल है। लोग सैंपल देने के लिए लाइन लगाए हुए हैं, मगर इनके सैंपल नहीं लिए जा रहे किट की कमी है। रिपोर्ट आने में इतनी देरी हो रही है कि एक की वजह से पूरा परिवार संक्रमित हो जाता है।
धरमलाल कौशिक ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में 24 घंटे कोरोना की जांच होनी चाहिए, प्राइवेट अस्पताल को भी अधिकार देने चाहिए, मेडिकल एमरजेंसी में मरीज को फौरन इलाज देना छोड़ कोरोना जांच के लिए भेजा जाता है, यह गलत है। इसपर भी सुधार होना चाहिए। सरकार बैठकें कर रही है। कभी सीएम समीक्षा करते हैं तो कभी चीफ सेक्रेट्ररी और स्वास्थ्य मंत्री मगर निष्कर्ष कुछ नहीं निकल रहा।
हजारों मरीजों के लिए महज़ 560 ऑक्सीजन बेड क्यों
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक शिवरतन शर्मा ने कोरोना संक्रमण के इलाज की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में रोज़ हज़ारों कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं, और दूसरी तरफ प्रदेश सरकार मरीजों के लिए महज़ 560 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करके वाहवाही कर रही है। क्या इन्हें ज़रा-सी भी शर्म महसूस नहीं हो रही है? शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कोविड सेंटर्स में न तो पर्याप्त चिकित्सा उपकरण हैं, न ही ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती तक नहीं किया जा रहा है।