14580 शिक्षकों की अब हो सकेगी भर्ती, प्रक्रिया शुरू करने के सरकार ने जारी किए आदेश
रायपुर -रायपुर में पिछले दिनों धरना प्रदर्शन करने पुलिस की मार सहने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने उनकी रुकी हुई भर्ती को लेकर आदेश जारी किया है। मंगलवार को जारी आदेश में लिखा गया है कि सलेक्ट लोगों के दस्तावेजों की जांच के बाद नियुक्ति के आदेश जारी होंगे। पिछली दिनों हुई परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को अब मेडिकल टेस्ट, पुलिस वेरिफिकेशन जैसी प्रक्रिया से गुजरना होगा
थोड़ी राहत मिली, लेकिन स्कूल कब खुलेंगे इस बात पर संशय
शिक्षकों की रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग करने वाले संगठन से जुड़े दाउद खान ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। आदेश में यह बात भी लिखी है, प्रदेश में कब स्कूल खुलेंगे यह साफ नहीं है। ऐसे में अब भी शिक्षक अधर में ही हैं। हालांकि इस आदेश से थोड़ी राहत है, मगर तारीख तय होती तो और बेहतर होता।