breaking lineकोरबाकोरोनाछत्तीसगढ़
गेवरा के 28 वर्षिय प्रभांशु तिवारी का कोरोना से थे पीड़ित नागपुर में हुआ आज बुधवार को निधन
गेवरा दीपका- ऊर्जानगर गेवरा के रहने वाले 28 वर्षीय प्रभांशु तिवारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर आम हुई ।बाद में पता चला कि मृतक कोरोना संकमित था,जिसका नागपुर में आज बुधवार को निधन हो गया ।घटना की खबर लगते ही गेवरा दीपका नगर में शोक की लहर फैल गई। प्रभांशु एस ई सी एल दीपका एरिया में पदस्थ कर्मी राजेश तिवारी एवं सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा की शिक्षिका नंदा तिवारी का इकलौता पुत्र था।
बता दे कि 10 माह पूर्व ही दिसम्बर 19 में प्रभांशु की शादी हुई थी।महाराष्ट्र नागपुर में दोनों पति पत्नी साथ मे काम करते थे। घटना की खबर मिलते ही परिजन नागपुर के लिए रवाना हो गए है।