breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
कार्ड में अनुमति के बिना निर्माण की शिकायत, जांच करने पहुंची निगम की टीम
बिलासपुर – ढिमरापुर रोड स्थित होटल एकार्ड में निगम से मिली भवन अनुज्ञा अनुमति के विपरीत निर्माण होने की शिकायत मिलने पर निगम आयुक्त ने जांच के लिए टीम भेजी। भवन व अतिक्रमण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो उसे निर्माण नियम व अनुमति के विपरीत मिला। उन्हें पार्किंग क्षेत्र में कई खामियां मिली है। निगम की टीम नापजोक करने के बाद जुर्माना वसूलने के लिए मंगलवार को एकार्ड प्रीमियर के संचालक को नोटिस जारी करेगी। टीम के अनुसार मौके पर नापजोक के बाद मूल्याकंन और राशि का निर्धारण मंगलवार को विशेष बैठक के चलते नहीं हो सका था। इसलिए बुधवार को निगम सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर संबंधित को नोटिस जारी करेगी। फिलहाल टीम के अनुसार संचालक ने मौकेपर नियम के विपरीत अतिरिक्त कमरों का निर्माण और पार्किंग स्पेश से छेड़छाड़ की है।