गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की पिटाई हुई, बचाने आई युवती को भी पीटा गया, पुलिस के पास पहुंचा मामला
रायपुर – रायपुर शहर के पंडरी इलाके में देर रात एक युवक को बुरी तरह से पीट दिया गया। वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था। दोनों बातें कर रहे थे, तभी कुछ लोग आए और युवक को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। घटना में बीच-बचाव करने आई युवती को भी पीटा गया। युवक और युवती को चेहरे और हाथ में चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया।
सिविल लाइंस इलाके में दर्ज केस के मुताबिक, मोहम्मद शाहरुख युवती से मिलने पहुंचा था। इतने में वहां मनोज, जरहा साहू, गोलू और गेंडा युवती के घर में घुस आए। युवकों ने शाहरुख के युवती से मिलने पर आपत्ति जताई और गाली-गलौज करना शुरू कर दी। इसके बाद मुक्के और लातों से युवक को पीटा गया। तभी गेंडा नाम का युवक बांस लेकर आया और इसी से युवक को पीट दिया। इस दौरान युवती के चेहरे पर भी चोट आई। अब पुलिस मामले में चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है।