breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
पोषण अभियान में पुरूष भी दे रहे अपनी सहभागिता
धमतरी-सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले में विभिन्न गतिविधियां की जा रहीं हैं। जहां एक ओर आंगनबाड़ियों को गरम पका भोजन देने के साथ ही सुपोषण चैपाल, गोद भराई और बच्चों का वजन लिया जा रहा है, वहीं पौष्टिक आहार पर सुन्दर एवं आकर्षक रंगोली और दीवार में नारा एवं स्लोगन लेखन के जरिए भी लोगों में जागरूकता लाई जा रही है। इसी कड़ी में 17 सितंबर को पोषण में अभियान कार्यक्रमू में पुरूषों ने भी अपनी सहभागिता देते हुए कोविड 19 से बचाव के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेनेटाईजर, मास्क इत्यादि मुहैय्या कराए।