breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
प्राइवेट स्कूलों की फीस वसूली का विरोध, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर – प्राइवेट स्कूलों द्वारा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से ट्यूशन फीस के नाम पर फीस वसूली के विरोध में शुक्रवार को एनएसयूआई पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि ट्यूशन फीस के नाम पर किस तरह प्राइवेट स्कूल संचालक फीस वसूली कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों का लाइसेंस तथा मान्यता रद्द कर दी जाए। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सोहेल खालिद के नेतृत्व में पदाधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान बताया गया कि बड़े प्राइवेट स्कूल का प्रबंधन अवैध तरीके से फीस वसूली पर अमादा है। डीईओ के नहीं मिलने पर एनएसयूआई के सहायक अजय कौशिक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में आशुतोष मुखर्जी, सूर्या सिंह, आंगी सहित कई शामिल रहे।