निरंतर जन सेवा में लगे हुए हैं, योगेश तिवारी
बेमेतरा – कृषक नेता योगेश तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बेमेतरा मेरी मातृभूमि है मैं यहां के माटी में मैं जन्म लिया हूं और इस क्षेत्र के लोगों की सेवा निरंतर करते रहूंगा यहां के लोगों के दुख सुख में निरंतर सहभागी रहूंगा ।आज स्वास्थ्य परीक्षण शिविर गुधेली ,गोडगिरी,गोता, माटरा ,बोरसी ,कडरका,पहुँची और लोगों को स्वास्थ्य की जाँच कर दवाई मालिका का वितरण किया।आज समय बड़ा विपरीत है ऐसे समय में अपनों का साथ चाहिए ।सबका सहयोग चाहिए । संक्रमण के कारण लोग घरों से नही निकल ना है ।आप सभी घरों में सुरक्षित रहे हैं ।कररोना महामारी में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, छत्तीसगढ पुलिस वालें अपनी जान की परवाह नही करते हुए आपकी सेवा में लगे हुए हैं ।इनका हम सम्मान करतें हैं ।रात दिन जनता का सेवा कर रहें हैं हमें समय की मांग के अनुसार चलना चाहिए वर्तमान समय में कोरोना वायरस से बचने का सुरक्षा ही मुख्य उपाय नजर आ रहा है ।किसान नेता योगेश तिवारी और ट्रामा अस्पताल के प्रमुख डॉ सुरेंद्र शुक्ला एवं उनके टीम के द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर स्वास्थ्य जांच दवाई एवं सेनीटाइजर मास्क का वितरण किया जा रहा है यह भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है मेडिकल टीम के साथ संरपच माटरा जितेंद्र साहु ,संरपच गोता एच के नेताम,केशव सिन्हा प्रवीण गोस्वामी यशवंत निषाद किशोर साहू विवेक बंजारे लखन चक्रधारी रतिराम साहू राजू साहू दिलीप निषाद मेघनाथ निषाद संतोष महिलाग,योगेंद्र बघेल उपस्थित रहे योगेश तिवारी द्वारा किये जा रहे कार्यों को लोंग सराह रहें हैं ।