आंसरशीट लेने अब नहीं जाना होगा कॉलेज, केवल कवर पेज ही ऑनलाइन भेजेंगे, बाकी के पेज खुद लगाएंगे छात्र
रायपुर – एनुअल व सेमेस्टर एग्जाम के छात्रों को आंसरशीट लेने के लिए अब कॉलेज नहीं जाना होगा। रविवि ने आंसरशीट बांटने के लिए सिस्टम में बदलाव किया गया है। अब छात्रों को आंसरशीट का कवर पेज ऑनलाइन भेजा जाएगा। जबकि बाकी के पेज का उपयोग छात्र को खुद अपनी आवश्यकतानुसार करना होगा। एनुअल व सेमेस्टर एग्जाम व असाइनमेंट अपने पूर्व निर्धारित शेडयूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। यानी परीक्षाएं 25 सितंबर से ही शुरू होगी। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने शनिवार को परीक्षा के संबंध में गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक कवर पेज रविवि की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। यही से छात्र डाउनलोड करेंगे। इसके अलावा छात्रों को उनके मोबाइल व ईमेल पर भी कवर पेज भेजा जाएगा। जबकि आंसर लिखने के लिए छात्रों को ए-4 साइज के कागज का उपयोग करना होगा। इसमें भी छात्र अधिकतम 32 पेज का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा परीक्षा को लेकर एक अन्य बदलाव भी किए गए हैं। अब अंतिम परीक्षा खत्म होने के 5 दिन के भीतर सभी आंसरशीट एक साथ जमा किए जा सकेंगे। इसके लिए भी छात्रों को कॉलेज नहीं जाना होगा। वे स्पीड पोस्ट, डाक, कोरियर अथवा ईमेल के माध्यम भेज सकेंगे। इससे पहले विवि ने आंसरशीट जमा करने के लिए भी जो निर्देश जारी किए थे। उससे भी छात्रों को समस्या होती। क्योंकि पहले के निर्देश में परीक्षा खत्म होने के दो घंटे के भीतर आंसरशीट संबंधित कॉलेजों में जमा करना था। नई गाइडलाइन से छात्रों को सहूलियत मिलेगी।