breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
कॉलेजों के शिक्षक ही जांचेंगे छात्रों की उत्तरपुस्तिका, नंबर ऑनलाइन भरेंगे; एक दिन में 40 से 60 विषयों की परीक्षा ऑनलाइन हो रही
रायपुर – अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी नियमित अंतिम वर्ष, प्राइवेट प्रथम और द्वितीय वर्ष, डिप्लोमा कोर्स, एटीकेटी, सप्लीमेंटी, भूतपूर्व छात्रों की परीक्षा ले रही है। कुल 1 लाख 25 हजार छात्र ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हैं। इन छात्रों को कॉपी और प्रश्नपत्र ऑनलाइन दिया जा रहा है। यूनिवर्सिटी 4 पाली में पेपर ले रही है। एक दिन में 40 से 60 विषयों की परीक्षा ऑनलाइन हो रही है।
वहीं छात्रों द्वारा जो पेपर हो गया है, उसे स्पीड पोस्ट के द्वारा कॉलेजों में उत्तरपुस्तिका भेजना भी शुरू कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को निर्देश जारी किया है कि इस बार छात्रों की उत्तरपुस्तिका कॉलेज के शिक्षकों को ही चेक करनी है। वे शिक्षक ही कॉपी चेक करेंगे जो नियम के अनुसार योग्य होंगे। मूल्यांकन कराकर उसका नंबर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में ऑनलाइन भरना है।