8 दिन की सब्जी और राशन लेने के लिए उमड़ी भीड़, रात 8 बजे ही बाजारों में खत्म हो गई सब्जियां, कीमत की भी परवाह नहीं की खरीदारों ने
बिलासपुर – 8 दिनों का राशन और सब्जी लेने लोग रविवार को बाजार में जैसे टूट पड़े। 22 से 28 सितंबर तक दुकानें व बाजार बंद रहेंगे इसलिए लोग पहले ही राशन और सब्जी लेकर रखना चाह रहे हैं। यही कारण है कि बदन तादाद में बाजार पहुंचे। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने 22 सितंबर से एक सप्ताह के लिए नगर निगम क्षेत्र के साथ ही नगर पालिका परिषद तखतपुर, रतनपुर, नगर पंचायत बोदरी, बिल्हा, कोटा और मल्हार को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
इस दौरान सभी शासकीय व निजी कार्यालय, बाजार व दुकानें बंद रहेंगी। सब्जी, फल और किराना की दुकानें भी बंद रहेगी। हालांकि बैंक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, पेट्रोल पंप सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक,दूध पार्लर सुबह 6-8 बजे व शाम 5 से 6.30 बजे तक तो पशु चारा, पेट शॉप, एक्वेरियम-सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 से 6.30 बजे तक खुलेगी। एलपीजी सिलेंडर की घर पहुंच सेवा और औद्योगिक संस्थान कैंपस के भीतर मजदूरों को रखकर काम कराने की शर्त में चालू रहेंगे।
नगरीय क्षेत्र की सभी शराब दुकान, धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन स्थल पूर्णत: बंद रहेंगे। वहीं इस आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई भी होगी। यही वजह है कि लोग रविवार को बाजार में खासतौर पर 8 दिनों की सब्जी खरीदने पहुंचे। बृहस्पति बाजार में भारी भीड़ रही।
रात 8 बजे ही सब्जियां खत्म हो गई। दरअसल लोगों ने खरीदने के दौरान कीमत की भी परवाह नहीं की। इधर व्यापार विहार की थोक दुकानों में भीड़ नजर आई। लोग वहां राशन लेने गए थे। इधर सरकंडा सहित अन्य इलाकों के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में भीड़ नजर आई।