पीजी कॉलेज चैयरमेन मोहित महेश्वरी ने मंत्री अकबर को लिखा पत्र रखी ये मांग
कबीरधाम जिले के महाविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी पदस्थ करने की मांग
कवर्धा- छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा क्रीड़ा अधिकारी (उच्च शिक्षा विभाग) के परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद 18 सितम्बर को 55 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है। जिसमे वर्तमान में कबीरधाम जिले में 9 शासकीय महाविद्यालय संचालित हैं। उक्त शासकीय महाविद्यालयों में से किसी भी महाविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी (नियमित) के रूप में पदस्थापना नहीं है।
कबीरधाम जिले की स्थिति राज्य में एक दूरस्थ अंचल के रूप में है जिसकी दूरी छत्तीसगढ़ के सभी बड़े नगरों से लगभग 125 किलोमीटर की है। यह दुःखद है कि 1988 में स्थापित जिले के प्रथम व प्रमुख महाविद्यालय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी अब तक केवल एक बार कुछ समय के लिए स्थाई क्रीड़ा अधिकारी का स्थानांतरण हुआ था जो बहुत अल्प समय मे ही वापस भी चले गए थे। कोई भी स्थाई क्रीड़ा अधिकारी ना होने के कारण महाविद्यालय के विद्यार्थियों/खिलाड़ियों को उचित तथा नियमित मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हो पाता। इसलिए जिले में नियमित क्रीड़ा अधिकारी की नियुक्ति आवश्यक है।
खेल में रुचि रखने वालों तथा उसमें कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कम से कम जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा कन्या महाविद्यालय में एक एक पुरुष तथा महिला क्रीड़ा अधिकारी की पदस्थापना करने की मांग।