सरोधा बांध को बचाइए, कही मदिरालय में तब्दील न हो जाये
कवर्धा – शहर के आसपास चंद किमी में ऐतिहासिक धरोहर की कमी नही है जहाँ एक तरफ छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव है वही दूसरी तरफ सरोधा बांध जैसी जगह है, जहा बड़ी मात्रा में देश प्रदेश व विदेश से पर्यटक घूमने व पिकनिक मनाने आते है पिछले कुछ सालों में लोग सुकून और शांति की तलाश में इन जगहों पर जाते है पर अब ऐसा बिल्कुल भी नही रहा है।
हो जाइये सतर्क कहीं अब आप परिवार के साथ इन जगहों पर घूमने जा रहे हैं तो संभल कर जाइए अभी ऐसे जगह पिकनिक स्पॉट के रूप में मजे डालें एवं अवैध शराब की दुकानों में तब्दील हो गए हैं जहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी आसानी से मिलते हैं वहीं दूसरी तरफ छोटे-छोटे दुकान खुल गए हैं जहां पर बड़ी मात्रा में मांसाहारी समान शराबियों को परोसा जाता हैं तो शहर एवं आसपास के गांव के लोग पिकनिक स्पॉट एवं पिकनिक मनाने के लिए ऐसी जगह पर आसानी से जाम छलकाते दिख जाएंगे जो की आम बात है आम चलन वाले दिनों में यहां का माहौल सही नहीं रहता और साथ ही लूटपाट की छोटी घटनाएं भी आम बात है जो पुलिस के कानों तक नहीं पहुंचती।