गेवरा के कोरोना संक्रमित बलदाऊ प्रसाद सोनी का प्रशासन के गाइडलाइन अनुसार दीपका में किया गया अंतिम संस्कार
गेवरा दीपका- गेवरा परियोजना में डोजर ऑपरेटर के पद पर बलदाऊ प्रसाद सोनी उम्र 52 का अपोलो अस्पताल बिलासपुर में 30 सितम्बर बुधवार निधन हो गया । बताया गया कि बलदाऊ प्रसाद सोनी का स्वास्थ्य खराब होने पर बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर किया गया जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए और इलाज के दौरान उनका आपलो में निधन हो गया ।बता दें कि मृतक परिजनों के निवेदन पर जिसमें कार्यपालिक दंडाधिकारी शशिभूषण सोनी के पहल पर कटघोरा बी एम ओ डॉक्टर आर एस पी कँवर ने सयुंक्त प्रशासनिक टीम बनाई गई जिसमें सुभाष सिदार स्वास्थ्य विभाग, सब इंसेक्टर सुरेश कुमार जोगी, सचिंद थवाईत नगर पालिका,जितेश जायसवाल राजस्व विभाग के लोग शामिल थे। एस एस डब्ल्यू सुभाष सिदार ने मुक्तांजलि वाहन से शव को बिलासपुर से दीपका लेकर आये जहां पार्थिव शरीर को शासन के गाइडलाइंन के अनुसार थाना प्रभारी हरीश टांडेकर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे दीपका में परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।