breaking lineकबीरधामक्राइमखास खबरछत्तीसगढ़
कुम्हि में आपसी रंजिश को लेकर युवक का खुलेआम हत्या
कवर्धा- कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुम्हि में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक का खुलेआम हत्या कर दिया मृतक मनोज साहू उम्र 34 वर्ष बताया जा रहा है
हत्या आपसी रंजिश के कारण गाँव के ही देवलाल यादव उम्र 23 वर्ष ने धारदार हथियारों से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे मनोज की मौके पर ही मौत हो गयी।वही हत्या के बाद गांव में फैली सनसनी मौके पर पांडातराई पुलिस पहुच जांच में जुटी आरोपी वारदात के बाद से फरार है।