प्रशासन ने दुर्गा पूजा समितियों की बैठक में प्रोटोकाल नियमो के तहत दुर्गा उत्सव मनाने को कहा
इस बार नही होगा कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम
नियमो के पालन नही करने पर आयोजन समिति पर होगी कार्यवाही
गेवरा दीपका- कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के आदेशानुसार एस डी एम कटघोरा अभिषेक शर्मा (आई.ए. एस) के निर्देश पर दीपका में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी शशिभूषण सोनी द्वारा नवरात्र सहित दशहरा पर्व के सम्बंध में कोविड स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजन समिति , मीडिया बंधु , जनप्रतिनिधिगणों की बैठक नगरपालिका दीपका में 6 अक्टूबर मंगलवार को किया गया।उक्त बैठक में दुर्गा पूजा उत्सव मनाने संबंधित निर्देशों से विस्तारपूर्वक अवगत करा प्रकिया के पालन करने को कहा गया, जिसमे व्यक्तियों की निर्धारित संख्या, प्रतिस्थापना हेतु निर्धारित मापदंड , कोविड प्रोटोकॉल के पालन सहित अनुमति की प्रकिया के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में थाना दीपका सहित नगर पालिका उप अभियंता प्रियदर्शिनी सोनी , सचिन्द्र थवाईत , अनय जायसवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।