कवर्धा- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने कबीरधाम के स्थानीय कवर्धा नगर में जनहित का एक मुहिम चलाया। युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष,पार्षद वार्ड नंबर 23 मोहित माहेश्वरी, मुकेश कौशिक, दीपक ठाकुर जी के मार्गदर्शन में ई इस अभियान को चलाया गया।
एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष वाल्मीकि वर्मा ने बताया कि कोविड-19 एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है कवर्धा नगर में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए एक मुहिम “अपनी सुरक्षा, परिवार की सुरक्षा” नो मास्क नो प्रोडक्ट, नो सैनिटाइजर नो प्रोडक्ट ” अभियान नगर के मेन मार्केट ऋषभदेव चौक से नवीन बाजार तक चलाया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी किया गया। सभी वर्गों का इस अभियान में सहयोग रहा।इस मुहिम का उद्देश्य एक संदेश के रूप में आम जनमानस तक पहुंचे ताकि घर पर रहे सभी सुरक्षित रहे। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माधवेशचंद्रवंशी, परमानंद वर्मा, अयोध्या साहू, बीजू चंद्रवंशी, लीला राम साहू सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।