सूरजपुरा में आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठक, अनेकों प्रस्ताव पर लगी मुहर
बेरला- जनपद पंचायत बेरला(ज़िला-बेमेतरा) अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरजपुरा में विगत 12 अक्टूबर को पंचायत कार्यालय में ग्राम सभा का आयोजन हुआ।जिसमें आगामी वर्ष 2021-22 का जीपीडीपी के तहत कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव पारित किया गया।
इसमें कार्य योजना स्वरूप पारम्परिक जलस्रोतों का पुनर्जीवन हेतु हैंडपंप के पास प्लेटफार्म, मोटर लाइन, पाइप लाइन विस्तार, विद्युत संधारण, 6″ बोर खनन, सोबता गड्ढा, सार्वजनिक शौचालय, नाली निर्माण, सीसीरोड निर्माण, जलनिकासी, सैप्टिक टैंक का प्रबंधन, निर्मला घाट निर्माण, महिला सभा, विद्युतीकरण एवं विद्युत पोल सहित मनरेगा कार्य अंतर्गत ग्राम सूरजपूरा के खसरा नम्बर 468 के तीन एकड़ में गौठान निर्माण व पांच एकड़ जमीन में चारागाह एवं वृक्षारोपण निर्माण हेतु ग्रामसभा मे अनुमोदन किया गया है।इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच-बलराम पटेल, ग्राम सचिव चिंताराम निषाद, पर्यवेक्षक-लक्ष्मीकांत वर्मा, जागेश्वर पटेल(उपसरपंच), रामस्वरूप वर्मा(पूर्व सरपंच), मनोज पटेल, हिरदे सिन्हा, सुमित सिन्हा, गगन यादव, द्वारिका पटेल, खेलन पटेल, निलधर पटेल, जितेंद्र वर्मा, पूरन साहू, ललित सिन्हा, बलदेव सेन सहित सैकड़ों की सँख्या ग्रामवासी मौजूद रहे।