छत्तीसगढ़ के तीन आईएएस का ट्रांसफर, सोनमणी बोरा अब राज्यपाल के सचिव नहीं होंगे
रायपुर – प्रदेश सरकार की तरफ से आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की एक और लिस्ट जारी की गई है। नए आदेश के मुताबिक अब तीन अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सोनमणि वोरा को सचिव राज्यपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाता है। अब उनके पास केवल संसदीय कार्य विभाग का प्रभार रहेगा।
बस्तर संभाग के आयुक्त अमृत कुमार खलखो को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सचिव, कृषि विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए उन्हें सचिव राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। केडी कुंजाम, संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग और अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव, राजभवन सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।