सचिव को हटाने नेऊरगांव कला के ग्रामीण हुए लामबंद जनपद के सामने किया धरना प्रदर्शन
14वें वित्त की 2 लाख रुपए अपने निजी खाता में अंतरण करने सहित कई मदों की राशि में गड़बड़ी का ग्रामीणों ने लगाया है आरोप
कवर्धा- बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेउरगांव कला के सचिव पर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जनपद पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन कर सचिव को हटाने की मांग की है। गुरुवार को सचिव कमलेश चंद्रवंशी को हटाने को लेकर किए गए धरना प्रदर्शन में सरपंच चित्रलेखा ,उपसरपंच विद्या बाई जनपद सदस्य सहित 50 से अधिक ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने एक दिवसी धरना प्रदर्शन में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर सचिव कमलेश चंद्रवंशी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने बताया नेऊरगांव कला के पंचायत सचिव द्वारा 14वें वित्त की राशि व पंचायत की अन्य मदों की राशि में हेराफेरी कर फर्जी बिल बनाया गया है। श्री चंद्रवंशी ने बताया सचिव द्वारा 14वें वित्त की राशि 2 लाख रुपए को बगैर कोई कार्य कराए अपने निजी खाते में अंतरण किया गया है। उन्होंने बताया इतना ही नहीं उनके द्वारा अन्य मदों की राशि में भी हेराफेरी की गई है जिसकी जांच के लिए 2 महीना पूर्व सीईओ जनपद पंचायत बोड़ला को सरपंच द्वाराआवेदन दी गई है। आवेदन के बाद टीम गठित कर जांच भी कराई गई है। लेकिन जांच के 2 महीने बीत जाने के बावजूद आज तक सचिव कोई कार्यवाई नहीं की गई है । जिसके विरोध में 15 अक्टूबर को ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।
सरपंच चित्रलेखा ने बताया की भारी गड़बड़ी के बीच सचिव को हटाने की मांग की गई। साथ ही उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों व कैश बुक बिल वाउचर को जांच करने की मांग की गई थी। किंतु आज तक जनपद पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। नही सचिव को हटाया गया। जिससे ग्राम पंचायत के सभी शासकीय कार्य अधर में है योजनाएं प्रभावित हो रही है । सरपंच की माने तो जांच समिति द्वारा किए गए जांच में सचिव द्वारा निर्माण कार्यों व 14वें वित्त की राशि में गड़बड़ी करना स्वीकार किया है । बावजूद इसके अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं करना प्रशासनिक क्रियाकलापों पर प्रश्नचिन्ह लगता है।
वही जनपद पंचायत के सीईओ जेआर भगत ने बताया शिकायत के आधार पर जांच टीम गठित किया गया है जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण कार्यवाही में विलंब हो रही है जांच रिपोर्ट आते ही उचित कार्यवाही की जाएगी।