breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

7 दिन में 13 व्यस्त सड़कें खोदीं, अमृत मिशन के नाम पर बड़े गड्ढे, इनमें कुछ सड़कों पर बारिश से पहले की थी मरम्मत

रायपुर -अनलाॅक और बारिश थमने के बाद शहर के लोगों ने घर से थोड़ा निकलना शुरू किया कि हर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उनके रास्ते में आ गए हैं। नगर निगम तथा सरकारी एजेंसियों ने मिलकर पिछले 7 दिन में ही 13 सड़कों पर खुदाई कर डाली है। इनमें से कुछ सड़कें ऐसी हैं, जिनपर बारिश से पहले डामर की परत चढ़ाई गई थी। ज्यादातर खुदाई अमृत मिशन की सप्लाई लाइन डालने के लिए की गई हैं।

स्मार्ट सिटी ने करीब 2 करोड़ खर्च कर गौरवपथ में साइकिल ट्रैक बनाया है जिसे पिछले दिनों खोदकर छोड़ दिया गया है।
स्मार्ट सिटी ने करीब 2 करोड़ खर्च कर गौरवपथ में साइकिल ट्रैक बनाया है जिसे पिछले दिनों खोदकर छोड़ दिया गया है।

जिन सड़कों के गड्ढे पाइप बिछाने के बाद बेतरतीबी से भरे गए, चार-पांच दिन की बारिश में वह दोबारा गड्ढे का रूप ले चुके हैं और उनसे गुजरना मुश्किल है। कई मामलों में तो सरकारी एजेंसियों के कारनामे हैरतअंगेज हैं। रामनगर के आसपास और देवेंद्र नगर में के एक इलाके की सड़क बरसों बाद सीमेंटेड बनाई गई, ताकि मजबूती रहे। गोंदवारा के पास सीमेंटेड रोड इस तरह खोदी गई कि लोग महीनों से परेशान हैं।

सुंदरनगर सड़क में अमृत के तहत पाइप बिछाने खोदी सड़क।
सुंदरनगर सड़क में अमृत के तहत पाइप बिछाने खोदी सड़क।

रामनगर पानी टंकी के लिए पाइपलाइन बिछाने गोंदवारा में सड़क खुदाई का मामला तालमेल के अभाव का बड़ा उदाहरण है। दरअसल रामनगर टंकी तीन साल से बन रही है, इसलिए तय था कि बनते ही पाइपलाइन बिछा दी जाएगी। लेकिन जैसे ही टंकी बनी और पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू होने वाला था, उससे पहले पीडब्ल्यूडी ने यहां सीमेंटेड सड़क बना दी।

डंगनिया मेन रोड भी पाइप लाइन का काम चल रहा है।
डंगनिया मेन रोड भी पाइप लाइन का काम चल रहा है।

कुछ दिन बाद निगम अफसर पाइप लाइनों के साथ इस सड़क पर उतरे और लगभग एक किमी सीमेंटेड सड़क काटकर रख दी। यह अकेला नहीं, शहर में पिछले एक हफ्ते में ऐसे कई उदाहरण सामने आए, जब एक एजेंसी ने सड़क बनाई और तीन-चार दिन बाद ही दूसरी एजेंसी इसे खोदने पहुंच गई।

अमृत मिशन जरूरी काम : निगम

निगम में अपर आयुक्त पुलक भट्‌टाचार्य ने कहा कि राजधानी में अमृत मिशन का बड़ा और जरूरी काम चल रहा है। इसकी पूरी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट है और हर घर में नल कनेक्शन पहुंचाना लक्ष्य है। इसलिए पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। कहीं भी सड़कें बेवजह नहीं खोदी गई हैं। यह हो सकता है कि कई बार केबल वाले बिना बताए सड़कें खोद देते हैं, उनसे पाइपलाइनें फूटती हैं, फिर उसे सुधारने के लिए खुदाई करनी पड़ी है।

इन मार्गों पर

  • लाखेनगर से रायपुरा चौक
  • आमापारा से लाखेनगर चौक
  • पहाड़ी चौक से शुक्रवारी बाजार
  • देवेंद्रनगर चौक से ओवरब्रिज
  • गोलचौक से डंगनिया बाजार
  • मोवा से कांपा तक की सड़क
  • तात्यापारा-ब्राम्हणपारा मार्ग
  • मोतीबाग नलघर के पास
  • जयस्तंभ चौक के पास
  • गुढ़ियारी बिजली ऑफिस
  • रामनगर से गोंदवारा रोड
  • अग्रसेन चौक के आसपास
  • प्रोफेसर काॅलोनी
cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!