breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन, सीमांकन, नक्शा बटांकन, अभिलेख अघतन एवं किसान किताब से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए 22 अक्टूबर को विशेष शिवर
कवर्धा- कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कबीरधाम जिले के अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन, सीमांकन, नक्शा बटांकन, अभिलेख अघतन एवं किसान किताब से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए जिला कार्यालय में 22 अक्टूबर 2020 गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के मध्य विशेष शिविर का आयोजन किया गया।