राजनांदगांव में 7 तहसीलदारों का तबादला; वन मंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन ने आदेश जारी किया
राजनांदगांव -छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में राजस्व मामलों को लेकर लापरवाही बरतना तहसीलदारों को भारी पड़ गया। वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने रविवार देर शाम सात तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए। इनमें दो महिला अफसर भी शामिल हैं।
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को राजनांदगांव कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान खैरागढ़ और डोंगरगांव अनुविभाग में राजस्व मामलों के निराकरण में देरी को लेकर नाराजगी जताई। स्थानीय विधायकों ने भी शिकायत की। इसे गंभीरता से लेते हुए वनमंत्री ने दोनों अनुविभागों के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को ट्रांसफर के निर्देश दिए थे।
इन तहसीलदारों का किया गया ट्रांसफर
जिन तहसीलदारों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें आनंद बंजारे को छुईखदान, नायब तहसीलदार हुलेश्वरनाथ खुटे को अंबागढ़ चौकी, भूपेंद्र कुमार नेताम को डोंगरगांव, मनीषा देवांगन को डोंगरगढ़, परमेश्वरी लाल मंडावी को खैरागढ़, लीलाधर कंवर को खैरागढ़ और नायब तहसीलदार रश्मि दुबे को खैरागढ़ तहसील में पदस्थ किया गया है।